04 AUG 2023 भारतीय सेना देश भर के ‘शांति केंद्रों’ में सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को चरणबद्ध तरीके से शामिल करने की योजना बना रही है। इसका लक्ष्य व उद्देश्य नवीनतम तकनीकी प्रगति को अपनाना, हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देना और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है। भारतीय सेना देश भर में निम्न प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को शमिल कर रही है:हल्के वाहन (इलेक्ट्रिक)बसें (इलेक्ट्रिक)मोटर साइकिल (इलेक्ट्रिक)यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने आज लोकसभा में श्री अदाला प्रभाकर रेड्डी और श्री मार्गनी भरत को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

इसे भी पढ़िए -   1000 शहरों को 3-स्टार कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *