जिला कोण्डागांव के थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा तस्कर की सूचना प्राप्त हो रही थी उक्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से) के द्वारा सख्त कार्यवाही के आदेश से एडिशनल एसपी श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में लगातार नजर रखी जा रही थी दिनांक 18.08.2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए गांजा तस्कर आरोपी अनतराम पोयाम पिता फरसराम पोयाम उम्र 56 वर्ष जाति कलार निवासी पासंगी प्लाटपारा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग. को एक सफेद पीला रंग का प्लास्टिक झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर रायपुर की ओर जाने के लिये बड़ेडोगर तिराहा फरसगांव में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था जो घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से मौके पर 1.480 किलो गांजा जप्त किया गया है। गांजा तस्कर के विरुद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुए मामला अजमानतीय होने से आरोपी अनतराम पोयाम को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल की जायेगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय वर्मा, स.उ.नि. पिताम्बर कठार, आर. कृष्ण कुमार साहू, भूनेश मरकाम, संतोष एक्का, कृष्ण कुमार सेठिया की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:01 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले 04 आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *