

संविधान में ‘इंडिया’ का नाम “भारत” करने की मांग का NCIBHQ पूर्णतः समर्थन एवं तहे दिल से स्वागत करता है। वास्तव में इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम हैं, जो कि कही न कही हमें ग़ुलामी के दिनों की याद भी कराता हैं। परंतु, “भारत” एक ऐसा नाम है जो हमें गौरवान्वित करता हैं। हम भारतीय हैं, भारत ही हमारी पहचान हैं। हमें हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने पर खुशी एवं गर्व होगा:NCIB Headquarter
