


केशकाल से 11 और कोंडागांव से कुल 13 नाम निर्देशन पत्र जमा कोण्डागांव, 20 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। अंतिम दिन तक केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा…
विकास क़े नाम पर मिलेगा वोट जीतेगी कांग्रेस बनाएंगे फिर से सरकार – झूमूकलाल दिवान कोंडागांव विधानसभा मे पांच साल मे हुए 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य,कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने कहा कि विकास क़े नाम पर छग की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट मिलेगा कांग्रेस…
नवरात्र क़े छठी तिथि 20 अक्टूबर को होगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे मोहन संत का नामांकन कोंडागांव – कांग्रेस पार्टी कोंडागांव जिले क़े दोनों विधानसभा कोंडागांव केशकाल क़े अधिकृत प्रत्याशीयों का नामांकन फॉर्म 2023 विधानसभा चुनाव हेतु नवरात्र क़े छठी तिथि 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क़े यशस्वी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस…
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की 2 परिवर्तन यात्राएं 12 सितंबर को दंतेवाड़ा व 16 सितंबर को जशपुर नगर से प्रारंभ होगी।जिसके लिए गृह सचिव व डीजीपी से सुरक्षा की मांग की गई है।यह इसलिए है क्योंकि कांग्रेसी सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग करवा रही है। धान की खरीदी पर भूपेश बघेल के शिगूफे,…
भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे मोहन मरकाम संत नेताम ने भरा नामांकन नामांकन रैली मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज क़े साथ कई हजार लोग रहे मौजूद का बात हे चिंता क़े कका अभी जिन्दा हे कोंडागांव – 2023 विधानसभा चुनाव क़े प्रथम चरण का चुनाव 07 नवंबर को होना है जिसकी नामांकन तिथि 20 अक्टूबर…
मंत्री मोहन मरकाम ने आगामी विधानसभा 2023 चुनाव के लिए भरा फॉर्म कोंडागांव – केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम ने 2023 विधानसभा चुनाव हेतु कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से चुनाव लड़ने पार्टी प्रक्रिया अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन व शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा के समक्ष कांग्रेस भवन कोंडागांव पहुंच फॉर्म जमा…