
Similar Posts

कोण्डागांव: केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का कर रही है प्रयास– मोहन मरकाम
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र पे अभूतपूर्व हमला करते हुए सदन के दोनों सदनों लोकसभा एव राज्यसभा के विपक्ष के 142 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया और लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या करते हुए संसद के लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया है जिसके विरोध में इंडिया गठबंधन व अखिल भारतीय…

धान की खरीदी पर भूपेश बघेल के शिगूफे:बृजमोहन अग्रवाल
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की 2 परिवर्तन यात्राएं 12 सितंबर को दंतेवाड़ा व 16 सितंबर को जशपुर नगर से प्रारंभ होगी।जिसके लिए गृह सचिव व डीजीपी से सुरक्षा की मांग की गई है।यह इसलिए है क्योंकि कांग्रेसी सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग करवा रही है। धान की खरीदी पर भूपेश बघेल के शिगूफे,…

कोंडागांव:बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा “मोहन मरकाम” को टिकट दिए जाने का विरोध
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है और टिकट दिए जाने को लेकर मंथन जारी है, वहीं दूसरी ओर कोंडागांव कांग्रेस पार्टी की राजनीति ने नया मोड़ लिया है, कांग्रेस पार्टी की नीव माने जाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा मोहन मरकाम को टिकट दिए जाने का विरोध किया जा रहा है, कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश…

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे 20 अक्टूबर को मोहन संत का नामांकन
नवरात्र क़े छठी तिथि 20 अक्टूबर को होगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे मोहन संत का नामांकन कोंडागांव – कांग्रेस पार्टी कोंडागांव जिले क़े दोनों विधानसभा कोंडागांव केशकाल क़े अधिकृत प्रत्याशीयों का नामांकन फॉर्म 2023 विधानसभा चुनाव हेतु नवरात्र क़े छठी तिथि 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ क़े यशस्वी छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस…

कोंडागांव:कांग्रेस पार्टी ने सरकार मे आते ही किसान मजदूर महिला युवा कर्मचारी सभी वर्गो क़े समुचित विकास को ध्यान मे रखकर कार्य किया है:झूमूकलाल दिवान
विकास क़े नाम पर मिलेगा वोट जीतेगी कांग्रेस बनाएंगे फिर से सरकार – झूमूकलाल दिवान कोंडागांव विधानसभा मे पांच साल मे हुए 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य,कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने कहा कि विकास क़े नाम पर छग की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट मिलेगा कांग्रेस…