
Similar Posts

KGN:मंत्री मोहन मरकाम ने विधानसभा 2023 चुनाव के लिए भरा फॉर्म,कहा अन्य पार्टियों की तरह हमारी पार्टी में प्रत्याशी थोपे नहीं जाते
मंत्री मोहन मरकाम ने आगामी विधानसभा 2023 चुनाव के लिए भरा फॉर्म कोंडागांव – केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम ने 2023 विधानसभा चुनाव हेतु कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से चुनाव लड़ने पार्टी प्रक्रिया अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन व शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा के समक्ष कांग्रेस भवन कोंडागांव पहुंच फॉर्म जमा…

कोंडागांव – लोकसभा चुनाव 2024 क़े लिए कांग्रेस चुनावी मोड मे आ चुकी है,दावेदार अपनी अपनी दावेदारी संगठन प्रमुख क़े समक्ष पेश कर रहे हैँ
देवचंद मातलाम ने सांसद टिकट क़े लिए पेश की अपनी दावेदारी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान क़े हांथों जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आवेदन। पार्टी की प्रक्रिया है किसी भी दावेदार को अपनी दावेदारी पेश करने का अधिकार है टिकट का फैसला पार्टी हाईकमान क़े हांथों होता है, इसी प्रक्रिया का पालन करते कोंडागांव जिला पंचायत…

कोंडागांव:कांग्रेस पार्टी ने सरकार मे आते ही किसान मजदूर महिला युवा कर्मचारी सभी वर्गो क़े समुचित विकास को ध्यान मे रखकर कार्य किया है:झूमूकलाल दिवान
विकास क़े नाम पर मिलेगा वोट जीतेगी कांग्रेस बनाएंगे फिर से सरकार – झूमूकलाल दिवान कोंडागांव विधानसभा मे पांच साल मे हुए 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य,कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने कहा कि विकास क़े नाम पर छग की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट मिलेगा कांग्रेस…

कोंडागांव:बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा “मोहन मरकाम” को टिकट दिए जाने का विरोध
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है और टिकट दिए जाने को लेकर मंथन जारी है, वहीं दूसरी ओर कोंडागांव कांग्रेस पार्टी की राजनीति ने नया मोड़ लिया है, कांग्रेस पार्टी की नीव माने जाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा मोहन मरकाम को टिकट दिए जाने का विरोध किया जा रहा है, कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश…

कोंडागांव:इंडियन नेशनल कांग्रेस के मोहनलाल मरकाम ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया,नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि हुई समाप्त
केशकाल से 11 और कोंडागांव से कुल 13 नाम निर्देशन पत्र जमा कोण्डागांव, 20 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। अंतिम दिन तक केशकाल विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 और कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा…