

विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के ज्योतिष विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष अधिवेशन 16,17 दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ।


इस कार्यक्रम में देश विदेश से लगभग 200 ज्योतिष देवज्ञों एवं विशेषज्ञों का जमावड़ा लगा। इस कार्यक्रम में कोंडागांव से डॉ आशुतोष पांडे को शक्तिपात विद्या एवम ज्योतिष तंत्र के विषय में कार्य कर युवाओं आम जनता को विशेषकर मानसिक रोगियों को प्रमाणित लाभ देने एवम भारतीय प्राच्य विद्याओं के प्रचार प्रसार करवाने के लिए वराहमिहिर सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान अवंतिका पीठाधीश्वर श्री युवराज स्वामी एवं विक्रम विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष श्री सर्वेश्वर शर्मा जी के द्वारा दिया गया।डॉ आशुतोष पांडे जी द्वारा किए जा रहे भारतीय संस्कृति प्राच्य विद्याओं को पुनर्जीवित करने पे यह सम्मान दिया गया इस कार्यक्रम में पूरे देश एवम विदेश के ज्योतिष के जानकार एवम विश्वविद्यालय के अनुभवी विद्वान मौजूद रहे
