क्रिसमस के पूर्व आज मसीह समाज के द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी के नेतृत्व में नगर घड़ी चौक के समीप समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मसीह समाज का स्वागत किया गया

साथ ही बिस्किट पानी बांटकर समस्त मसीह समाज को क्रिसमस की बधाई दी इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जैनेंद्र ठाकुर,कुलवंत चहल,महेंद्र पारख,दिलावर कपाड़िया,बंटी नाग,विकास दुआ, प्रिंस ढिल्लन,हर्ष ढिल्लन,संतोष नाग,नानू सेन,अविनाश सोरी,देवेंद्र मौर्य,अंकुश जैन,रौनक पटेल,जोसफ साइमन,गौरव ठाकुर,मनीष देवांगन एवम अन्य कार्यकर्तगण उपस्थित रहे

इसे भी पढ़िए -   कोण्डागांव:शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री सोनी ने कोण्डागांव जिले में लागू की धारा 144

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *