कवासी लखमा एक चर्चित नाम,अपनी भाषा सैली से सभी के दिलों पर राज करने वाले , अपने नए अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वैसे नेताजी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं ,शायद पब्लिसिटी का नया इंस्टन्ट हो सकता है,इनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है,जिसमे वे पहले “टोचन” लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, सुनने में आया है कि इस तरह से भाईचारा बढ़ता है,वैसे ये स्पष्ट नही कहा जा सकता की बीड़ी है या कोई अन्य चीज क्योंकि इसकी पुष्टि कौन करेगा, या हो सकता है कि कोई स्वास्थ्यवर्धक चीज हो ,उसके बाद वे चहल कदमी करते हुए शाही अंदाज में किसी चीज की चुस्कियां लेते हुए मुंह और नाक से धुआं छोड़ते हुए दिखाई पड़ रहे है,आबकारी मंत्री होने के नाते जनता को क्या संदेश देना चाहते है और उनको इससे राजनीति में क्या फायदा मिलने वाला है,ये तो वो स्वयं ही बता सकते है।

लेकिन BJP Chhattisgarh ने विरोध करते हुए वीडियो जारी किया है ,और लिखा है
प्रदेश में प्रसारित करें दारू, बीड़ी और चखना, आबकारी मंत्री नाम कवासी लखमा !!!
इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:मंत्री मोहन मरकाम में निर्माणाधीन राम मंदिर तालाब सौंदरीकरण,बंधा तालाब एवं नवीन बस स्टैंड का किया निरीक्षण

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *