

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तरीय अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित । आगामी विधानसभा 2023 2024 के चुनाव मे समन्वय हेतु चर्चा |• कोण्डागांव जिला एवं नवरंगपुर जिला उडीसा पुलिस के अधिकारी हुए सम्मलित ।अपराधों की रोकथाम, मादक पदार्थो की तस्करी वारंट की तामिली, तथा छ0ग0 कोण्डागांव जिला एवं उडीसा नवरंगपुर जिला के सीमा क्षेत्र में चेकपोस्ट (नाका) एवं सूरक्षा व्यावस्था के संबंध मे हुई चर्चा


आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 के मद्देनजर आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने हेतु जिला कोण्डागांव छ०ग० पुलिस एवं जिला नबरंगपुर ओड़ीशा पुलिस के मध्य आज दिनांक 27.08. 2023 को अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव में आयोजित किया गया। बैठक में दोनो राज्यो के मध्य आपासी परस्पर सहयोगात्मक पहलूओं में चर्चा के साथ-साथ मादक पदार्थों जैसे अवैथ शराब, गांजा, ड्रग्स आदि तस्करी को रोकने, चोरी तथा अंतर्राज्यीय स्थाई वारंट तामिल करने, अपराध रोकथाम में सहयोग करने, जैसे अहम पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान अर्तराज्यीय चेकपोस्टो एवं संभावित नया चेक पोस्टों में सुरक्षा के साथ-साथ हाल ही में छ0ग0 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मददेनजर देखते हुए चर्चा किया गया। जिससे छत्तीसगढ क्षेत्र मे 11 चेक पोस्ट तथा उड़ीसा क्षेत्र मे 11 चेक पोस्ट लगाने के संबंध में सहमति हुई। उपस्थित अधिकारियों द्वारा सूचना के आदान प्रदान हेतु एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया गया तथा इस व्हाटस ग्रुप में अन्य संबंधित अधिकारियों को जोड़ने के संबंध में चर्चा की गई।इस बैठक में छ0ग0 के जिला कोण्डागांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते, उड़ीसा के नवरंगपुर जिला से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी0के0 पटनायक तथा श्री निमितेश सिंह अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव, श्री भूपतसिंह धनेश्री अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशकाल, श्री लक्ष्मण पोटाई उप पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, श्री चन्द्रशेखर हता उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) नबरंगपुर उडिसा, सुश्री मधुमिता मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) उमरकोट श्री रघुनाथ मांझी निरीक्षक बना प्रभारी रायघर, श्री सोमेन्द्र कुमार सेठ उपनिरीक्षक थाना उमरकोट, श्री सोनसिंह सोरी निरीक्षक थाना प्रभारी माकड़ी, श्री ललित यादव निरीक्षक थाना प्रभारी अनंतपुर, श्री रविशंकर व निरीक्षक धाना प्रभारी विश्रामपुरी, श्री रामनंदन कोरोटी सहायक उपनिरीक्षक पुलिस चौकी बांसकोट छ0ग0 उपस्थित थे। इस बैठक से दोनों राज्य के पुलिस के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा और अपराध नियंत्रण लगाने में तथा आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी।
