

विधानसभा 2023 की तैयारियों के लिये सभी बीएलओ को दिया गया प्रषिक्षण
कोण्डागांव, 29 सितम्बर 2023/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में को कोण्डागांव, केशकाल और नारायणपुर विधानसभा के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की मीटिंग एवं ट्रेनिंग सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। जिनमें सभी बीएलओ को मतदान दिवस के समय और चुनाव से संबंधित कर्तव्य के संबंध में उन्हें अवगत कराया गया। मतदान के दिन उनके दायित्वों एवं सेक्टर अधिकारियों के साथ उनके कार्यों से अवगत कराया गया। किस तरह के प्रपत्र तैयार किए जाने हैं उसकी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आगामी विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वोटरों एवं दिव्यांग मतदाता जो लोग मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने में असमर्थ है। ऐसे लोगों को चुनाव आयोग द्वारा डाक मतपत्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है तत्संबंध में भी सभी बीएलओ को निर्देश जारी किया गया है कि ऐसे मतदाताओं की पहचान करके वह अपने रिटर्निंग अधिकारी को जानकारी प्रदान करेंगे ताकि उन्हें समयावधि में डाकमतपत्र वितरण किया जा सके। इसके अतिरिक्त चुनाव संबंधित समस्त गतिविधियों की जानकारी अभी बीएलओ को दी गई और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में निगरानी रखने एवं उनकी तैयारी करने के लिए संबंध में भी ठस्व्को निर्देशित किया गया।

