प्लांट के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने कलेक्टर ने दिये निर्देश,कलेक्टर ने निर्माणाधीन मां दंतेश्वरी इथेनॉल प्लांट का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 24 अगस्त 2023/ गुरूवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने निर्माणाधीन इथेनॉल संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गति पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्लांट में वर्षा के कारण अवरूद्ध सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पानी की निकासी का पूर्ण करने तथा प्लांट के अंदर एवं बाहर के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण हेतु पौधा रोपण करने एवं प्लांट की दिवारों पर जन जागरूकता हेतु नारा लेखन कार्य कराने को कहा। कलेक्टर द्वारा संयंत्र में प्लांट निर्माण के सभी एजेंसियों से चर्चा करते हुए प्लांट के कार्यों की समीक्षा की और मजदूरों की संख्या में वृद्धि करते हुए सभी के समन्वय से कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जनपद सीईओ निकिता मरकाम, एआरसीएस एवं प्लांट के प्रबंध निर्देशक केएल उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव,कलेक्टर ने मितान बन बागची परिवार को दिया राशन कार्ड

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *