

शिवसेना प्रत्यासी ने रैली निकाल किया भाजपा कांग्रेस का विरोध भ्रस्ताचार के खिलाफ रमन सिंह एवम भूपेश बघेल का पुतला दहन नगर में शिवसैनिको ने अपने प्रत्यासी घनस्याम मरकाम के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ और कोंडागांव में चल रहे घोटाला गैंग के विरुद्ध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया


शहर में घूम घूम के भाजपा कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए विगत दिनों कोंडागांव में पूर्व कलेक्टर के द्वारा किए महिलाओं के विरुद्ध लूट के खिलाफ एवम आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई साथ ही कोंडागांव में प्राइवेट अस्पताल लूट रहे है जनता को आदिवासी को इसके विरुद्ध आवाज उठा कर आंदोलन की चेतवानी दी कार्यक्रम में मुख्यतः चंद्रभान श्रीवास्तव राज गावड़े अभय ,दीपक राजपूत ,बद्री नारायण अजय बैरागी पिलाराम मौर्य संजू पांचाल के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता पद्दाहिकारी मौजूद रहे आशुतोष पांडेप्रदेश महासचिवशिवसेना युवसेना छत्तीसगढ
