विधानसभा निर्वाचन हेतु अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर 07786-242481जारी

कोण्डागांव, 09 अक्टूबर 2023/ आगामी छत्तीसगढ विधानसभा निर्वाचन 2023 की पूर्व तैयारी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी विभाग अलेख राम सिदार के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा 01 सितम्बर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के तहत 50 हजार रुपये मूल्य से अधिक के 220.12 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त कर प्रकरण कायम किया गया है। इसके लिए आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर 07786-242481 जारी किया गया है। उक्त नंबर पर अवैध शराब परिवहन, संग्रहण, विक्रय, वितरण आदि के सम्बंध में 24 घण्टे एवं सप्ताह के सातों दिन सूचना प्रदान की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में को कोण्डागांव, केशकाल और नारायणपुर विधानसभा के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की मीटिंग एवं ट्रेनिंग

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *