कोण्डागांव जिले में शहीद हुए शहीदो के स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला पुलिस कोण्डागांव द्वारा जिले में शहीद हुए शहीदो की स्मृति में दिनांक 28 जुलाई से 09 अगस्त तक पोदला उरस्कना अभियान 2023 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री येदुवेल्ली अक्षय कुमार भा0पु0से0 जिला कोण्डागांव के द्वारा दिनांक 28.07.2023 को जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखलपुटी प्राथमिक शाला में पोदला उरस्कना वृक्षारोपण अभियान 2023 कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह, कोण्डागांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मर्दापाल श्री सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक कांसीराम मरकाम,, उप पुलिस अधीक्षक भुनेश्वरी पैकरा, डीआईजी कार्यालय हेड आॅफिस आईटीबीपी असिस्टेन्ट कमाण्डेट देवेन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री मनीष राजपूत, आईटीबी इंस्पेक्टर सनोज, ग्राम पंचायत चिखलपुटी सरपंच श्री विजय सोढी, प्राथमिक शाला चिखलपुटी प्रधानाध्यापक श्री मो0 फजल खान एवं मा0शा0 चिखलपुटी प्रधान अध्यापक पंचराम मण्डावी की उपस्थिति में कोण्डागांव में 12 शहीदो के नाम से प्राथमिक शाला प्रांगण में 50 फलदार पौधो का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार द्वारा स्कूली बच्चो को मावा गिरदा कोण्डानार कोण्डागांव पुलिस लिखा हुआ टीशर्ट वितरण किया गया। उरस्कना वृक्षारोपण अभियान के तहत अन्य थाना क्षेत्र के शहीदो के गांव में जाकर शहीदो के परिजनो से मिलकर एसडीओपी एवं थाना प्रभारीयों द्वारा ग्राम सरपंच, प्रधान अध्यापको की उपस्थिति में शहीदो के नाम से बच्चो के द्वारा वृक्षारोपण कराया जाना है।

इसे भी पढ़िए -   केशकाल पुलिस ने 1क्विंटल 26 किलो गांजा कार सहित किया जप्त,चालक कार लॉक कर हुआ फरार,तलाश में जुटी पुलिस

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *