

कोण्डागांव, 9 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार 9 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कोंडागांव जिले में आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समस्त नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए राजनैतिक पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं की फोटो आदि लगी सभी प्रकार के होर्डिग्स, पोस्टर्स, बैनर आदि को हटाने की कार्यवाही नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के माध्यम से सुनिनिश्चित की जा रही है।

