

कोंडागांव/ 28.7.2023 / श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर के निरीक्षण तालिका के अनुसार माह जुलाई में थाना धनोरा का वार्षिक निरीक्षण नियत दिनांक 27.07.2023 को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार के द्वारा थाना धनोरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई। बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के दस्तावेजो को निरीक्षण कर थाने मे उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयों से मुलाकात कर महिला संबंधी अपराधो तथा बालको से संबंधी अपराधो एवं गंभीर अपराधो को विशेष रूप से ध्यान देते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया तथा कर्मचारियों का हाल चाल पुछकर समस्या सुना गया। नवनिर्मित धनोरा थाना भवन का भी निरीक्षण किया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाले अपराधो को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने निर्देश दिया गया। थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लेते हुए आम्र्स एम्युनेशन जप्ती माल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

