

कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावास को अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिए निर्देश
कोताही बरतने वाले अधीक्षकों को दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
कोण्डागांव, 02 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आश्रम और छात्रावास में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोनी ने बुधवार 2 अगस्त को एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आश्रम-छात्रावास के अधीक्षकों से संस्थानों में उपलब्ध सुविधाएं और समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के देखभाल का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ की जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही बरतने वाले अधीक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बालिका आश्रम छात्रावासों के कर्मचारियों के पुरुष परिजनों को परिसर में न रहने की अनुमति दी जाए और न ही आने जाने की। उन्होंने राज्य शासन द्वारा आश्रम-छात्रावासों में सुरक्षा हेतु राज्य शासन के समस्त निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई उच्चाधिकारी भी बालिका आश्रम-छात्रावास के निरीक्षण के लिए आता है, तो उसके साथ कार्यपालिक महिला दण्डाधिकारी का साथ आना आवश्यक है। उन्होंने आश्रम-छात्रावासों में आने वाले व्यक्ति का आगंतुक पंजी में जानकारी संधारण करते हुए आने और जाने का समय तथा प्रयोजन आवश्यक रुप से दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने और किसी भी बच्चे के बीमार पड़ने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाने के निर्देश दिए। रसोई कक्ष, शौचालय, स्नानागार सहित कपड़े, चादर गद्दा आदि सामग्री की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एकाकी और गुमशुम जीवन व्यतीत करने वाले विद्यार्थियों की पहचान करने के निर्देश भी दिए, जिससे बच्चे को आवश्यक मनोचिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कंजेक्टिवाईटिस या आई फ्लू से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी मितानीनों को इसकी दवा उपलब्ध करा दी गई है तथा अधीक्षक मितानीनों से संपर्क करें। उन्होंने छात्रावास-आश्रमों में नियंत्रण कक्ष का नंबर सहित कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी का मोबाईल नंबर भी सुस्पष्ट ढंग से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें। उन्होंने आश्रम -छात्रावासों में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शत-प्रतिशत सीटों में दाखिला देने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से अच्छा व्यवहार प्रदर्शित करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को नियमित तौर पर योग और पीटी कराने तथा रचनात्मक कौशल बढ़ाने के लिए कबाड़ से जुगाड़ आदि कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर की रिक्त भूमि का उपयोग बागवानी के लिए करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों से संस्थान के सुचारु संचालन में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और इसके निराकरण के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री कावेरी मरकाम, परियोजना प्रशासक श्री संकल्प साहू सहित आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

