कोंडागांव वासियों को दशकों तक नही होगी पेयजल की समस्या – मोहन मरकाम

छग शासन में केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम का प्रयास फिर से रंग लाया जब कोसारटेड़ा से कोंडागांव तक अमृत मिशन 2.0 के तहत कोसारटेड़ा से कोंडागांव तक जल प्रदाय योजना के अंतर्गत राशि 110 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई निसन्देह इसके निर्माण के बाद कोंडागांव वासियो को आने वाले दशकों तक पेयजल की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने छग के यशश्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को धन्यवाद प्रेषित कर कोंडागांव वासियो की पेयजल की समस्या के निदान के लिए इस अतिमहत्वपूर्व कार्य की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है ।विदित हो कि केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम लगातार इस कार्य की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे पूर्व में इस कार्य की स्वीकृति मिली थी तब इस कार्य के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे लेकिन कोरोना काल के चलते कार्य प्रारंभ नही हो पाया था और जिसकी वजह से कार्य के निर्माण की पुनरीक्षित राशि 110 करोड़ हो गई और मोहन मरकाम के लगातार प्रयास के बाद दिनांक 10 अगस्त को राज्य स्तरीय हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी की छठवीं बैठक में एजेंडा क्रमांक 2 (2.2) में जल प्रदाय योजना कोंडागांव अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति का निर्णय लेते हुए कार्य स्वीकृत किया गया कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने की खबर से कोंडागांव वासियो में खुशियों की लहर है और सभी केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के इस सार्थक पहल के लिए उन्हें साधुवाद ज्ञापित कर रहे है । जल प्रदाय योजना के निर्माण के पूर्ण होने के बाद यह योजना कोंडागांव वासियो की लिए मिल का पत्थर साबित होगी ।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की हुई बैठक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *