

जिले में 5 लाख 76 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 13 हजार 699 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह ने पीआईबी रायपुर द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा इसका लाभ भी जिले के लोगों को मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिर्फ सरकारी ही नहीं निजी चिकित्सालयों में भी उपचार किया जा रहा है। जिले के लाभार्थी सर्जरी आदि इस कार्ड के माध्यम से आसानी से करवा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विविध योजनाओं के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था सुगम हो रही है। सीएमचओ ने जिले के विभिन्न विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

