बहुत जल्द माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव आने वाले हैं,क्षेत्र को कई सौगातें मिलेंगी – मोहन मरकाम

केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम रायपुर के कैबिनेट बैठक से निकलकर सीधे कोंडागांव पहुंचे और कोंडागांव के निर्माणाधीन राम मंदिर तालाब सौंदर्यकरण बँधा तालाब एवं निर्माणाधीन नवीन बसस्टैण्ड का निरिक्षण किया निरिक्षण के दौरान ठेकेदार एवं अधिकारीयों को त्वरित कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।बँधा तालाब के निरिक्षण के दौरान नौका विहार भी किया।मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कोंडागांव का विकास प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कोंडागांव आने वाले हैँ जहाँ पुनः क्षेत्र को कई सौगातें मिलेंगी। निरिक्षण के दौरान प्रदेश कांग्रेस सदस्य शांति लाल सुराना जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दिवान सांसद प्रतिनिधि कैलास पोयाम तरुण गोलछा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव गीतेश गाँधी सकुर खान रितेश पटेल तबस्सुम बानो हेमा देवांगन नरेन्द्र देवांगन श्याम सिंह पार्षद गण योगेंद्र पोयाम कामदेव ललिता नेताम आरती नेताम नंदू दिवान रविन्द्र दिवान प्रवीण मिश्रा सुमित्रा टावरी प्रतीक्षा सुरजाल गन्नू पोयाम के साथ ठेकेदार विभागीय अधिकारी कर्मचारि एवं कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव जिले में 6 पीएमश्री स्कूल की शुरुआत होनी है : महेंद्र पांडे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *