भेंट मुलाक़ात जैसे कार्यक्रम मे जनता से रूबरू होने के लिए साहस की जरूरत होती है जो की भूपेश बघेल मे है – नंदू दिवान

जुआ सट्टा मे युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले भाजपाइयों को आज युवाओं की चिंता हो रही – नंदू दिवान

कोंडागांव – कांग्रेस मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस नंदू दिवान ने बालसिंग बघेल द्वारा मुख्यमंत्री जी के युवाओं से भेंट मुलाक़ात को लेकर दिए बयान पे प्रतिक्रिया देते कहा की भेंट मुलाक़ात जैसे कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रूबरू होने के लिए छाती में दम और साहस होना चाहिए और ये दम और साहस उसी में होता है जिसने जनहित में काम किये हो और ये दम छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मे है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की अगुवाई मे छग की कांग्रेस सरकार सम्पूर्ण प्रदेश मे विकास की गंगा बहा रही है सभी क्षेत्रों मे और सभी वर्गो के लिए समुचित विकास की योजनाएं बनाकर जमीनी स्तर पे धरातल मे काम किया जा रहा है इसी का परिणाम है की भेंट मुलाक़ात मे पहुंच सीधे जनता की बातों को सुन रहे हैँ उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहे हैँ उनकी मांग अनुरूप समस्याओं का त्वरित समाधान भी निकाल रहे हैँ जनता से सीधे इस तरह से मिलने की यह परम्परा सम्पूर्ण भारत मे सिर्फ हमारे छत्तीसगढ़ मे है क्योंकि यहाँ छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री है और छत्तीसगढ़ की बातों को भलीभांति समझते हैँ आपकी और भाजपाइयों की तकलीफ को समझ सकते है प्रदेश मे हो रहे विकास को देख सभी भाजपाइयों मे खलबली मची हुई है रमन सिंह ने पिछले 15 सालों तक प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया 15 सालों मे क्षेत्र के युवाओं को अपने राजनीतिक संरक्षण में जुआ सट्टा खिलवाने का काम किया गया पूर्व मंत्री माननीया जी के नेतृत्व मे कोंडागांव को जुआ सट्टा का राष्ट्रीय अड्डा बनाया गया था आज ज़ब प्रदेश मे युवाओं के भविष्य को देखते हुए जुआ सट्टा अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाई गयी है तो भाजपाइयों को दर्द हो रहा है क्योकि इससे मिलने वाली कमीशनखोरी पे लगाम लग गया है युवाओं के विकास के लिए भुपेश बघेल जैसी सोंच रखते युवाओं के विकास के लिए सोंचे होते तो क्षेत्र के युवाओं के पास जुआ सट्टा नहीं अन्य साधन होते 15 वर्षो मे क्षेत्र का विकास न कर केवल भाजपाइयों का विकास किया प्रदेश के विकास से कोई वास्ता नहीं रहा अगर जनता के विकास की सोचा होता तो 15 वर्षो के कार्यकाल के बाद 15 सीटों मे सिमित नहीं होते युवाओं से भेंट मुलाक़ात कर युवाओं के बातों को समस्याओं को सुनने का यह कार्यक्रम तारीफ के योग्य है और बस्तर मे हुए इस भेंट मुलाक़ात मे हमारे कोंडागांव जिले के युवाओं ने भी अपनी मांगे रखी और उनकी मांगों को सुन मुख्यमंत्री ने पूर्ण करने की बात भी कही है आपको अगर यह झुनझुना लग रहा तो आप कोंडागांव क्षेत्र के युवाओं का भी अपमान कर रहे हैँ असली झुनझुना कहीं आपको न पकड़ा दे पार्टी उसका ध्यान रखें टिकट की आस अच्छी बात है पर जमीनी हकीकत को भूलनी नहीं चाहिए लोकतंत्र मे जनता सर्वोपरि होता है भाजपाई लोग नहीं आपके इस तरह के बयानबाजी से भाजपाइयों की वाहवाही तो लूट सकते हो जनता की नहीं जनता विकास के साथ है प्रदेश मे पुनः कांग्रेस की सरकार लाएगी।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव,कलेक्टर ने मितान बन बागची परिवार को दिया राशन कार्ड

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *