

कोण्डागांव, 26 सितंबर 2023/ आगामी विधानसभा निवार्चन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मंगलवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की बैठक में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला कार्यालय के भूतल पर स्थित सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने अंतरजिला और अंतरराज्यीय सीमाओं के साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं में भी स्थैतिक निगरानी दलों की निगरानी बढ़ाने के साथ ही उड़नदस्ता दलों को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही करने और जिलाबदर और निगरानीशुदा बदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आर्दश आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्वाचन में शांति व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा।

