कोण्डागांव, 26 सितंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिला कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मंगलवार को रायपुर स्थित अपने निवास से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए लगभग 6080 करोड़ के 7300 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कोण्डागांव के जिला कार्यालय परिसर में 19 लाख 19 हजार रूपये की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम का प्रसारण जिला कार्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एआर मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़िए -   क्या दीवान जी कहना चाहते हैं कि भाजपा की सरकार में लोकतंत्र,प्रजातंत्र,संविधान, न्यायपालिका सभी हैं स्वतंत्र,नहीं है कोई दबाव

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *