

*कोण्डागांव, 27 जुलाई 2023/* बुधवार को कोण्डागांव वनमंडल द्वारा माकड़ी जनपद पंचायत संसाधन केंद्र में सामुदायिक वन संसाधन के दावा प्रक्रिया एवं आने वाले समस्याओं के संबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड के सभी वनरक्षकों, वनपालों, पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को सामुदायिक वन संसाधन हेतु दावा प्रक्रिया आवेदन एवं उनके चयन के साथ आए आवेदनों की जांच एवं उनके प्रमाणीकरण के लिए अपनाये जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी। जहां रिसोर्स पर्सन एवं मास्टर ट्रेनर तुलसीराम नेताम के द्वारा सभी को प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत माकड़ी अनिकेत साहु, उप वनमण्डलाधिकारी कोण्डागांव केजूराम पोयाम, परिक्षेत्र अधिकारी अमरावती प्रतीक वर्मा और परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी सुर्यप्रकाश ध्रुव सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
