27 जुलाई 2023/*जिले में रोका छेका अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को जिले के सुदूर अंचल में बसे ग्राम हिरामांदला में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं शिशिरकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलित पशु चिकित्सा इकाई कोण्डागांव एवं पशु औषधालय मोहलई द्वारा संयुक्त रूप से रोका छेका कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर सह केसीसी शिविर सह स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं में एलएसडी एवं एचएस व बीक्यू का टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान, स्प्रेयर की मदद से डी टिकिंग, 05 पशुओं में एमआरटी टेस्ट, 05 पशुओं में सीएमटी टेस्ट, 55 पोल्ट्री बर्ड में सालमोनेला टेस्ट, 10 पशुओं में टीबी एवं जेडी टेस्ट किया गया एवं जांच हेतु रक्त, मूत्र, गोबर नमूने एकत्र किए गए। पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों जैसे गलघोटू, एकटंगिया, खुरचपका, गांठदार त्वचा इत्यादि बीमारियों के लक्षण एवं उनके उपचारों के संबंध मंे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्रामवासियों को केसीसी के प्रकरण बनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव,कलेक्टर श्री सोनी की अध्यक्षता में हुई इथेनॉल प्लांट के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *