कोंडागांव- कोंडागांव में कोंडागांव जिला व नारायणपुर जिला कांग्रेस आई टी सेल व सोसल मीडिया की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमे छग प्रदेश कांग्रेस आई टी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी मणि वैष्णव लोकसभा प्रभारी गीतेश गांधी सह प्रभारी निश्चल लाहौरिया ने जिला कमेटी व विधानसभा कमेटियों की समीक्षा की व जिलाध्यक्षो विधानसभा अध्यक्षो को अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर आई टी सेल व सोसल मीडिया को और अधिक मजबूत करने की बात कही ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा में सोसल मीडिया के माध्यम से और अधिक मजबूती के साथ जनता तक अपनी बात पहुचा सके प्रदेश उपाध्यक्ष मणि वैष्णव ने सोशल मीडिया की महत्ता पे प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय मे अपनी बात पार्टी की रीति नीति और जनहित के कार्यो को जनता तक पहुचाने का सबसे उपयुक्त माध्यम सोसल मीडिया है जिसके माध्यम से हम एक जगह बैठकर भी अपनी बातें छत्तीसगढ की भुपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एव विकास कार्यो को अधिक से अधिक से लोगो तक अल्पसमय मे पहुचा सकते है साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय है ऐसे पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय व जिम्मेदार लोगों को संगठन में जगह दी जाएगी ताकि संगठन को मजबूती मिल सके । बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोंडागांव के अध्यक्ष रवि गोयल,नारायणपुर के जिलाध्यक्ष दीपक गांधी,विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र दीवान,जिला उपाध्यक्ष हरीश साहू,सर्वेश सेठिया,सह सचिव खिलेंद्र बघेल,श्री राम नेताम,मंछाराम भारती,प्रतीक्षा सुरजाल,दानेंद्र,गीतेश बघेल आदि उपस्थित रहें ।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:सफलता की कहानी, रीपा से मिली जीने की नई राह

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *