पीआयबी के वार्तालाप कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे ने दि जानकारी*कोंडागाव जिले में 6 पीएमश्री स्कूल की होनी है शुरूआत ,पीआईबी रायपुर द्वारा आयोजित वार्तालाप में जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे ने विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में 2077 शैक्षणिक संस्थाएं स्कूली अध्यापन का कार्य कर रही हैं। इनमें 84 हजार 806 बच्चों को मुफ्त में गणवेश व 1 लाख 05 हजार 434 बच्चों को मुफ्त पुस्तकें वितरित की गई हैं। विशेष पहल कर 124 बच्चे जिन्होंने स्कूल त्याग दिया था उन्हें भी स्कूलों में वापस लाया गया है। जिले में पीएमश्री स्कूल की शुरूआत भी होनी है। इसके तहत जिले के सभी ब्लॉक में 1-1 स्कूल तैयार किया जाना है। उन्होंने विभिन्न स्कूलों के पास भवन की उपलब्धता, स्वच्छ विद्यालय अभियान आदि के बारे में भी जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए -   कोंडागांव:पुलिस अधीक्षक ने किया विधान सभा चुनाव के लिए लगे एसएसटी टीम व एफएसटी टीम का आकस्मिक निरीक्षण

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *